जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव में प्रचार की गहमागहमी शुरू हो गई है। मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच है। झामुमो के उम्मीदवार समीर मोहंती और भाजपा के उम्मीदवार सांसद विद्युत वरण महतो के बीच सीधा मुकाबला होगा। भाजपा भी चुनाव में प्रचार के लिए कमर कस चुकी है। भाजपा के उम्मीदवार सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को दो विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। पोटका विधानसभा क्षेत्र के लिए हाता में भाजपा का चुनावी कार्यालय खोला गया है। सांसद ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार के अलावा जमशेदपुर लोकसभा सीट के संयोजक सह प्रदेश मंत्री नंद जी प्रसाद, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पोटका के विधानसभा प्रभारी गुंजन यादव, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू आदि मौजूद रहे। चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद सांसद ने नेताओं के साथ बैठक की और चुनाव प्रचार के कार्यक्रम को लेकर मंथन किया। सांसद ने कार्यकर्ताओं को समझाया कि उनका एकमात्र लक्ष्य बूथ पर मतदान के प्रतिशत को भाजपा के पक्ष में रखना है। ताकि पार्टी जीत सके। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में गोलमुरी में भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया है।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: BJP opened election office in Potka and Jamshedpur East assembly constituency for campaigning in Jamshedpur Lok Sabha elections., Jamshedpur: जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए भाजपा ने पोटका व जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में खोला चुनावी कार्यालय, Jharkhand News