सरायकेला खरसावां जिले के कुचाई में एक बाइक सवार ने साइकिल को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में साइकिल सवार कुचाई का रहने वाला कमल किशोर सुंडी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे साकची के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसके बाद परिजन गुरुवार को घायल छात्र को एमजीएम अस्पताल ले आए। यहां छात्र का इलाज चल रहा है। कमल किशोर सुंडी कक्षा 9 में पढ़ता है।