जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा सीट पर मतदान के बाद रविवार को भाजपा प्रत्याशी सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने परिवार के साथ दिन बिताया। विद्युत वरण महतो ने गम्हरिया क्षेत्र में अपने पैतृक गांव कृष्णापुर में ग्राम पूजा की। ग्राम पूजा में उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया और झारखंडवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की। गौरतलब है कि सांसद विद्युत वरण महतो की रुचि प्रारंभ से ही धार्मिक व सामाजिक कार्यों में रही है। वे हमेशा से विशेष कार्य की शुरुआत और समापन धार्मिक कार्यों से करते हैं। वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने भीषण गर्मी के बावजूद चुनाव में लगे समर्थकों व मतदाताओं के आशीर्वाद व समर्थन के लिए सभी के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद जताया। इस दौरान पुजारी परिमल महतो, भाई गौतम महतो, स्थानीय निवासी बिमल चंद्र महतो, शिशिर महतो समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: After voting, Jharkhand News, MP Vidyut Varan Mahato performed gram puja in his native village Krishnapur in Gamharia area and prayed for the happiness and prosperity of the people of Jharkhand., Tatanagar News, ग्राम पूजा में उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया और झारखंडवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की।