जमशेदपुर: सोमवार को रात्रि 9:30 बजे लंबी बीमारी के बाद अधिवक्ता तरुण कुमार विश्वास का निधन हो गया। वह कदमा के ईसीसी फ्लैट में रहते थे। उनकी पत्नी भी बीमार रहती हैं। अधिवक्ता तरुण कुमार विश्वास के निधन पर जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में शोक की लहर है। अधिवक्ता बलाई पांडा, अक्षय कुमार झा, संजय कुमार मिश्रा, अजय सिंह राठौड़ और संजीव कुमार सिंह समेत कई अधिवक्ताओं ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रार्थना की कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे।
Jamshedpur loksabha election news, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Advocate Tarun Kumar Vishwas passes away after prolonged illness, Jamshedpur: लंबी बीमारी के बाद अधिवक्ता तरुण कुमार विश्वास का निधन, Jharkhand News, Tatanagar News, wave of mourning in Jamshedpur Civil Court., जमशेदपुर लोकसभा चुनाव समाचार, जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में शोक की लहर, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार