जमशेदपुर: टाटा मोटर्स से पिछले महीने 16 कर्मचारी रिटायर हुए हैं। इन कर्मचारियों में व्हीकल फैक्ट्री से हरिद्वार राम, ट्रांसमिशन से दिलीप सिंह सरदार, बृज किशोर दास, अवतार सिंह, एक्सेल मेंटेनेंस से सोनाराम मुर्मू, सत्येंद्र सिंह, एक्सेल असेंबली से विक्रम सिंह, फाउंड्री से मोहम्मद हाशिम, व्हीकल डिस्पैच से अशोक कुमार शर्मा, दीपक कुमार सिंह, एक्सेल से सुभाष चंद्र प्रसाद, फ्रेम फैक्ट्री से वशिष्ठ नारायण सिंह, व्हीकल फैक्ट्री से अशोक कुमार सिंह, फाउंड्री से ज्ञानेश्वर ठाकुर और कैब एंड काल प्लांट 3 से चलपत राय रिटायर हुए हैं। इन सभी रिटायर कर्मचारियों को रविवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में परिवार के साथ बुलाया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। इनको शाल ओढ़ा कर और प्रतीक चिन्ह देकर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने सम्मानित किया। इस मौके पर गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि इन रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपना बहुमूल्य समय कंपनी को देकर कंपनी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इन्हीं कर्मचारियों की बदौलत टाटा मोटर्स आज कई प्लांट स्थापित कर सका है। टाटा मोटर्स वाहन बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक बन गया है।
Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 3 मार्च को होने वाले रक्तदान शिविर के लिए बनाई गई प्रबंध कमेटियां, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur news Jharkhand news, Jamshedpur: 16 employees who retired from Tata Motors last month were honored at the Tata Motors Workers Union office, Jharkhand News, Tatanagar News