जमशेदपुर: कदमा के भाटिया बस्ती में रोड पर दुर्गाबाड़ी के पास एक्सिस ब्रांच की शाखा का गुरुवार को उद्घाटन हुआ। यह एक्सिस ब्रांच की जमशेदपुर में 12वीं शाखा है।
जबकि, झारखंड में 89 वीं शाखा क उद्घाटन हुआ है। उद्घाटन एक्सिस बैंक के सर्किल हेड राजकुमार ने किया। उन्होंने बताया कि कदमा में एक ब्रांच की जरूरत थी। इसीलिए यह ब्रांच खोली गई है। इस ब्रांच में बैंकिंग की सभी सुविधाएं ग्राहकों को मिलेंगी।