योग समर्पण और सामाजिक सेवा के लिए देशभर में हो रही सराहना
जमशेदपुर : (Indian Unity Award ) लौहनगरी जमशेदपुर के योगपुरुष अंशु सरकार को ‘भारतीय एकता सम्मान-2025 ‘ से कश्मीर के श्रीनगर में सम्मानित किया गया। योग को जन-जन तक पहुंचाने और इसे स्वास्थ्य का माध्यम बनाकर समाज को निरोग बनाने के उनके योगदान को देखते हुए यह सम्मान दिया गया।
Indian Unity Award : सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
यह गरिमामयी आयोजन 6 अप्रैल 2025 को नेचुरो अल्टरनेटिव मेडिकल रिसर्च साइंस फेडरेशन द्वारा श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में आयोजित किया गया था। यह समारोह लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड्स और जेनिथ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी सहभागिता निभाई।
इसे भी पढ़ें – Takht Patna Sahib : ज्ञानी इकबाल सिंह की बहाली पर लगी रोक, श्री अकाल तख्त साहिब ने धार्मिक गतिविधियों से किया वंचित
Indian Unity Award : कश्मीर वर्क बोर्ड की चेयरपर्सन थीं मुख्य अतिथि

Indian Unity Award : के साथ अंशुल सरकार
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर वक़्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. दरख्शां अंद्राबी थीं, जिन्होंने अंशु सरकार को ट्रॉफी, मेडल, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंदजी महाराज, डॉ. लोकनाथ नाथ, डॉ. राजीव पाल और संतश्री भट्टाचार्य भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
अंशु सरकार की इस उपलब्धि पर जमशेदपुर की कई योग संस्थाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके लौटने पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित करने की घोषणा की है।