Home > Crime > कौशांबी : सैनी के थुलबुला गांव में पति-पत्नी में हो रहे झगड़े के बीच पहुंचे छोटे भाई को आई चोट से मौत

कौशांबी : सैनी के थुलबुला गांव में पति-पत्नी में हो रहे झगड़े के बीच पहुंचे छोटे भाई को आई चोट से मौत

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी ज़िले में पति-पत्नी के बीच हो रही मार-पीट के दौरान पहुचे छोटे भाई के प्राइवेट पार्ट पर चोट लगने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही है।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के थुलबुला गांव के रहने वाले फूल चन्द्र की शादी लगभग 5 साल पहले हुई थी। कुछ दिन सब कुछ ठीक चला, लेकिन अभी हाल के दिनों में छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होने लगा। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था। शोर सुन कर बड़े भाई भी मौके पर पहुच गए। रोज़ रोज़ के झगड़े से तंग आ कर बड़े भाई ने छोटे भाई को पैर से मार दिया। जिससे उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट लग गयी। और वह ज़मीन पर गिर कर तड़पने लगा। हालत ख़राब होने पर परिजन इलाज़ के लिए ज़िला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते मे छोटे भाई मूल्यचन्द्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि पति-पत्नी आपस मे झगड़ा हो रहा था। बीच बचाव करने उसका भाई पहुचा था। उसके पैर से चोट लग गयी है। जिससे उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट लग गयी है। और उसकी मृत हो गयी है। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

You may also like
बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण के बाद जमशेदपुर रवाना हुई 1100 लोगों की फ्री कांवर यात्रा
हरिजन बस्ती और मुखी बस्ती के लोग कांवर यात्रा में शामिल होकर जाएंगे सुल्तानगंज ।
Jamshedpur: मानगो के चटाई कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में चोरी, चोर पार कर ले गए मोटर+ वीडियो
Jamshedpur: उत्पाद विभाग ने जेल चौक से नौ पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार, हुरलुंग में ध्वस्त की दो शराब भट्टी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!