न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा में जीएल मैदान के पास पुलिस ने शनिवार को छापामारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। 46 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है। बरामद विदेशी शराब 411. 12 लीटर है। शराब बेचने वाले नहीं पकड़े गए। छापामारी में वह भाग गए हैं। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद विभाग की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढें – कदमा में प्रगति विहार में टाटा स्टील ने शुरू किया जोहार हाट, आदिवासी कला का हो रहा प्रदर्शन
Pingback : झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ डिमना लेक में हुई बैठक, अब्दुल माजिद खान बने केंद्रीय अध्यक्ष - News Bee