न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : यूपी के कौशाम्बी जिले में पड़ोस की महिला ने एक मासूम बच्चे को पकौड़ी मे जहर देने का आरोप लगा है,पकौड़ी खाने से उसकी हालत बिगड़ गई,जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई,घटना के बाद महिला घर से फरार हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव के पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के लाटपुर गांव की है। यहां सियालाल का सात साल का बेटा अजित घर के पास खेल रहा था। तभी, पड़ोस की सावित्री देवी पत्नी लवलेश पर पकौड़ी मे जहर मिलाकर देने का आरोप लगा है। आरोप है कि पकौड़ी खाने के बाद अजित को उल्टी होने लगी। यह सब देखते ही महिला कहीं भाग गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई हो तब मोहल्ले में हाहाकार मच गया।
a neighbor woman was accused of feeding an innocent by mixing poison in dumplings, In Kokhraj's Latpur, Jharkhand News, Kaushambi, Kaushambi News, Kokhraj news, Koushambi News, the child died, कोखराज के लाटपुर में पड़ोसी महिला पर मासूम को पकौडी मे जहर मिलाकर खिलाने का आरोप, मासूम बच्चे की मौत+ वीडियो