जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के स्थाई कर्मचारी गणेश चंद्र महतो का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। टाटा मोटर्स प्रबंधन मृतक के परिजनों को 70 लाख रुपए का मुआवजा और बेटे को स्थाई नौकरी देगा। टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं का कहना है कि टेल्को वर्कर्स यूनियन ने बहुत से मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी दिलाने का काम किया है। मृतक के आश्रितों को स्थाई कर्मचारियों के तौर पर नौकरी मिले। इसके लिए टेल्को वर्कर्स यूनियन ने लंबा आंदोलन किया था। लेकिन, मुआवजे के रूप में नौकरी से कम में समझौता नहीं किया। प्लांट बंद करा दिया था। गेट जाम हुआ था। इस आंदोलन के लिए टेल्को वर्कर्स यूनियन को कई कुर्बानी देनी पड़ी थी। यूनियन के कई पदाधिकारी आकाश दुबे, हर्षवर्धन कैसर खान आदि को सस्पेंड या डिसमिस कर दिया गया था। टेल्को वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आकाश दुबे और सदस्य हर्षवर्धन का आरोप है कि साल 2017 में अस्तित्व में आने के बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने टाटा मोटर्स के साथ ऐसा समझौता किया, जिससे मजदूरों के वेतन से ही पैसा काट कर उसके परिजनों को मुआवजा दिया जाने लगा। अब टेल्को वर्कर्स यूनियन का टाटा मोटर्स प्रबंधन पर दबाव बढ़ रहा है। इसलिए टाटा मोटर्स प्रबंधन मृतक के आश्रितों को नौकरी देने के लिए तैयार है। टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों का दावा है कि इसका मतलब है कि कथित फर्जी यूनियन ने टाटा मोटर्स प्रबंधन से जो समझौता किया था, वह अब टूट रहा है।
In case of death of an employee, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, officials of Telco Workers Union said that their agreement is being implemented., TATA MOTORS : कर्मचारी की मौत के मामले में मृतक के पुत्र को मुआवजे के साथ मिलेगी स्थाई नौकरी, the son of the deceased will get a permanent job with compensation, टेल्को वर्कर यूनियन के पदाधिकारी बोले उनका समझौता हो रहा लागू