जमशेदपुर : अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। इसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। बुधवार को बिष्टुपुर के माइकल जान ऑडिटोरियम में ऐसे पुलिस अधिकारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिन्हें सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी बनाया जाना है। एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा ने इन अधिकारियों को समझाया कि चुनाव संपन्न कराने में मतदान के दौरान किसी भी तरह का जुगाड़ काम नहीं आता। नियम क्या कहते हैं उसे अच्छी तरह से जान लेना होगा और सब कुछ नियमानुसार ही करना होगा। उन्होंने मतदान संपन्न कराने के टिप्स दिए। अन्य वक्ताओं ने अधिकारियों को समझाया कि मतदान संपन्न होने के बाद उन्हें क्या-क्या करना होगा।