पटमदा के गोबरघुसी पंचायत के चुड़ुबुड़ु पहाड़ पर गुरुवार को एक अधजली अज्ञात लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।