जमशेदपुर : जीएसटी की सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन टीम ने डेढ़ सौ करोड़ रुपये घोटाले के मामले में फरार चल रहे कारोबारी शिवकुमार देवड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। शिवकुमार देवड़ा को कोलकाता के एयरपोर्ट कॉलोनी से गिरफ्तार कर जमशेदपुर लाया गया। जमशेदपुर में उसे बिष्टुपुर स्थित जीएसटी कार्यालय ले जाया गया। जहां उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में शिवकुमार देवड़ा ने जमशेदपुर की कई बड़ी मछलियों के बारे में सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन टीम को जानकारी दी है। पूछताछ के बाद आरोपी शिवकुमार देवड़ा को जेल भेज दिया गया है। बताते हैं कि पुलिस शिवकुमार देवड़ा को रिमांड पर लेगी। रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। 10 दिन का रिमांड मांगा गया है।
शिवकुमार देवड़ा ने जिन कारोबारी के नाम बताए हैं। उनके बारे में उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। शिवकुमार देवड़ा की गिरफ्तारी के बाद जमशेदपुर के कई बड़े कारोबारियों में हड़कंप का माहौल है। इन कारोबारियों में जुगसलाई और सर्किट हाउस एरिया के रहने वाले कई बड़े कारोबारी शामिल हैं।