Home > Jamshedpur > Govindpur Waterplant : 2 महीने के भुगतान पर राजी हो गई जेमिनी इंटरप्राइजेज, शुक्रवार से गोविंदपुर में होगी जलापूर्ति

Govindpur Waterplant : 2 महीने के भुगतान पर राजी हो गई जेमिनी इंटरप्राइजेज, शुक्रवार से गोविंदपुर में होगी जलापूर्ति

Jamshedpur: (Govindpur Waterplant) गोविंदपुर में शुक्रवार से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के कहने पर जेमिनी इंटरप्राइजेज जलापूर्ति करने को तैयार हो गई है। जेमिनी इंटरप्राइजेज के मैनेजर को आश्वासन दिया गया है कि कुछ दिनों के अंदर 2 महीने का भुगतान कर दिया जाएगा। बाकी 10 महीने का भुगतान धीरे-धीरे तीन से चार महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। 2 महीने का भुगतान दिए जाने के आश्वासन पर जेमिनी इंटरप्राइजेज के प्रबंधक जलापूर्ति शुरू करने को तैयार हो गए हैं। शुक्रवार से गोविंदपुर में Govindpur Waterplant से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी।

CM Of Asam Dispute : मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा का जवाब कोर्ट में दाखिल, बाबर खान के आरोपों को नकारा

Govindpur Waterplant से 35 हज़ार घरों में ठप थी जलापूर्ति

Govindpur Waterplant से बुधवार से ठप थी जलापूर्ति

Govindpur Waterplant से बुधवार से ठप थी जलापूर्ति

गोविंदपुर जलापूर्ति में कुल 35000 कनेक्शन हैं। 35000 घरों को पानी की सप्लाई होगी।गौरतलब है कि 12 महीने का भुगतान बकाया होने की वजह से जेमिनी इंटरप्राइजेज ने बुधवार को जलापूर्ति बंद कर दी थी। इससे 35000 घरों में पानी नहीं पहुंच रहा था। इससे गोविंदपुर, परसुडीह, हलुदबनी, सरजामदा आदि इलाके के लोग परेशान हो गए थे। लोगों को दूरदराज से पानी लाना पड़ता था। आरोप है कि इस जलापूर्ति योजना में खूब लापरवाही बरती गई है। ठेकेदार इंटक वेल की सफ़ाई नहीं कराता है। लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि जलापूर्ति की स्थिति सुधार नहीं पा रहे हैं।

DC के निर्देश पर हरक़त में आया पेयजल विभाग 

गुरुवार को दिन भर जलापूर्ति बंद रही। लेकिन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी बेफिक्र रहे। अधिकारियों ने कोई कोशिश नहीं की। शाम को डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग हरकत में आया और जेमिनी इंटरप्राइजेज से बात कर उसे जलापूर्ति के लिए तैयार कर लिया। शुक्रवार से जलापूर्ति होने की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर, परसुडीह आदि इलाके में जनता में खुशी की लहर है। उन्हें अब पानी आसानी से मिलने लगेगा।

You may also like
Jubilee Park : साकची में संस्थापक दिवस को लेकर के जुबिली पार्क के गेट हुए बंद, वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी+ VDO
Krishak Pathshala : पोटका प्रखंड के बालीजुड़ी गांव में 3.17 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी कृषक पाठशाला, विधायक ने किया शिलान्यास
Rankini Mandir : 24.95 लाख रुपए की लागत से रंकिणी मंदिर होगा जगमग, विधायक ने किया सौंदर्यीकरण का शिलान्यास
JMM : 1 अप्रैल को गठित हो जाएगी झारखंड झामुमो की जिला समितियां, प्रखंड व नगर समिति हुई गठित

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!