जमशेदपुर : गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार यात्रियों की मौत की हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही टाटानगर रेल पुलिस के अलावा आदित्यपुर, गम्हरिया और आरआइटी थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। टाटानगर रेल जीआरपी की तरफ से मेडिकल वैन भी मौके पर भेजी गई है।
बताते हैं कि घटना गुरुवार की देर शाम 5:30 बजे की है। उत्कल एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी। तभी कुछ लोग रेल लाइन पार कर रहे थे। इनमें से चार यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है। टाटानगर जीआरपी प्रभारी गुलाम रब्बानी खान ने बताया की मृतकों के पहचान की कोशिश की जा रही है। एक यात्री का आई कार्ड मिला है।