जमशेदपुर : परसुडीह में कल्पना मेडिकल के गोदाम में मंगलवार को आग लग गई। आग लगने की इस घटना में लाखों रुपए कीमत के सामान के जलकर राख होने की बात कही जा रही है। पीड़ित सरोज गुप्ता का कहना है कि अभी नुकसान का आकलन नहीं किया गया है। लेकिन लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि वह नहीं समझ पाए कि किस तरह आग लगी। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है और फिर आग धीरे-धीरे फैलती गई।
पूरे बिल्डिंग में धुआं भर गया। दुकानदारों में अपरा तफरी मच गई कि कहीं आग दूसरी दुकानों में न फैल जाए। लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कल्पना मेडिकल के मालिक सरोज कुमार गुप्ता का कहना है कि उनके गोदाम में लगभग 5 साल पुराने बिल रखे हुए थे। यह सारे बिल जलकर राख हो गए हैं।