जमशेदपुर: मानगो के रोड नंबर 13, तैबानगर, जवाहरनगर निवासी निवासी, झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष, हनफिया हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक, ए०पी०जे० अब्दुल कलाम हाई स्कूल व इंटर कॉलेज के डायरेक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन के पिता सोहराब अहमद का 68 वर्ष की आयु में हृदय गति के रूक जाने के कारण आज सुबह टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके जनाजे की नमाज गुरुवार को जोहर की नमाज के बाद दोपहर 1:00 बजे साकची आम बागान मैदान में अदा की जाएगी एवं सपुर्दे खाक साकची कब्रिस्तान में किया जाएगा। स्वर्गीय सोहराब अपने पीछे पांच पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं। उक्त जानकारी झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के कोल्हान अध्यक्ष डॉक्टर अफरोज शकील ने दी, उन्होंने बताया कि स्वर्गीय सोहराब समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाते थे एवं बिगड़ैल बच्चों को शिक्षा के माध्यम से मुख्य धारा में लाने का प्रयास करते थे। उनके निधन से विशेष कर मानगो क्षेत्र में अपूर्णिया क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है।
director of APJ Abdul Kalam School, Father of Mohammad Tahir Hussain of Mango, his last rites will be seen in Sakchi on Thursday., JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, passes away, Tatanagar News, एपीजे अब्दुल कलाम स्कूल के डायरेक्टर मानगो के मोहम्मद ताहिर हुसैन के पिता का निधन, गुरुवार को साकची में होंगे सुपुर्द-ए-खाक देखा