न्यूज़ बी रिपोर्टर : त्रिपुरा में 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए आज मतदान शुरू है। यहां वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है। यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 3337 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू है। इनमें से 11 संवेदनशील और 28 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं। चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा, आईपीएफटी गठबंधन, माकपा, कांग्रेस गठबंधन और पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार के वंशज द्वारा गठित क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। यहां वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी। पिछले इलेक्शन में भाजपा ने 36 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। साल 2018 में पिछला इलेक्शन हुआ था। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। जबकि, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक भाजपा के ही टिकट पर धनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी सबरूम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। वह कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी हैं। त्रिपुरा में 28 लाख के करीब वोटर हैं। आज मतदान शुरू होने से पहले सभी मतदान केंद्रों पर उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को मतदान की माकड्रिल करके दिखाई गई।
यह भी पढें- कपाली में दारू के नशे में अपने ही दोस्त पर पेट्रोल डालकर युवकों ने लगा दी आग, गंभीर हालत में युवक एमजीएम में भर्ती
Pingback : सुल्तानपुर में दो माल गाड़ियों की भीषण टक्कर, एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल, लखनऊ-वाराणसी व अयोध्या
Pingback : मुसाबनी में बस की टक्कर से घायल धालभूमगढ़ के युवक ने साकची के एमजीएम अस्पताल में तोड़ा दम - News Bee