Home > India > त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों पर 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज, शुरू हो गया मतदान

त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों पर 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज, शुरू हो गया मतदान

न्यूज़ बी रिपोर्टर : त्रिपुरा में 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए आज मतदान शुरू है। यहां वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है। यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 3337 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू है। इनमें से 11 संवेदनशील और 28 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं। चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा, आईपीएफटी गठबंधन, माकपा, कांग्रेस गठबंधन और पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार के वंशज द्वारा गठित क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। यहां वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी। पिछले इलेक्शन में भाजपा ने 36 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। साल 2018 में पिछला इलेक्शन हुआ था। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। जबकि, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक भाजपा के ही टिकट पर धनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी सबरूम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। वह कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी हैं। त्रिपुरा में 28 लाख के करीब वोटर हैं। आज मतदान शुरू होने से पहले सभी मतदान केंद्रों पर उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को मतदान की माकड्रिल करके दिखाई गई।
यह भी पढें- कपाली में दारू के नशे में अपने ही दोस्त पर पेट्रोल डालकर युवकों ने लगा दी आग, गंभीर हालत में युवक एमजीएम में भर्ती

You may also like
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रांगण में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा झंडा, बैठक कर बनी रणनीति

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!