नोवामुंडी ब्लॉक के उदाजो गांव में मंगलवार को किसानों को फॉर्म बंडिंग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कृषि विभाग की तरफ से दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को बताया गया कि वाटरशेड परियोजना के तहत किस तरह खेत में फॉर्म बंडिंग बनाई जानी है। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रशिक्षण कई गांव में दिया जाएगा।