न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने एमजीएम थाना क्षेत्र में NH 33 के किनारे होटल और ढाबों में छापामारी की है। बुधवार की देर रात हुई इस छापामारी में उत्पाद विभाग की टीम ने भिलाई पहाड़ी स्थित एक ढाबा से एक संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जबकि एक ढाबा संचालक फरार हो गया। उसके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उत्पाद विभाग की टीम ने इस छापामारी के दौरान लगभग 4 लीटर, विदेशी शराब और 40 लीटर महुआ की शराब बरामद की है।