जमशेदपुर: साकची के स्वर्णरेखा घाट व सोनारी के दो मोहानी घाट पर दुर्गा पूजा का विसर्जन शुरू हो गया है। मंगलवार की शाम यहां विसर्जन जुलूस पहुंच रहे हैं। विसर्जन जुलूस में ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालु शामिल हैं। मां के जयकारे से इलाका गूंज रहा है। इन दोनों घाटों के अलावा स्वर्ण रेखा और खरकई के अन्य घाटों पर भी विसर्जन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट व पुलिस बल सभी घाटों पर तैनात हैं।
Durga Puja immersion begins at Swarn Rekha Ghat of Sakchi and two Mohani Ghats of Sonari, immersion processions arriving with drums, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, ढोल नगाड़े के साथ पहुंच रहे विसर्जन जुलूस, साकची के स्वर्ण रेखा घाट व सोनारी के दो मोहानी घाट पर दुर्गा पूजा का विसर्जन शुरू