जमशेदपुर : जमशेदपुर में तैनात डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता की बेटी आकांक्षा गुप्ता को बीपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली है। उन्हें 53वां रैंक प्राप्त हुआ है। यह जानकारी डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग ने इस 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षा फल जारी किया है। इसमें उनकी बेटी सफल हुई हैं। वह एसडीएम बनेंगी। इसी तरह, डीएसपी हेडक्वार्टर वन वीरेंद्र राम की बेटी विनीता कुमारी ने भी बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्हें 126 वीं रैंक हासिल की है।
