जमशेदपुर: टाटानगर रेल सिविल डिफेंस की वार्षिकांक पुस्तक का कोलकाता के गार्डन बीच में शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के उपमहाप्रबंधक ने विमोचन किया। इस पुस्तक में टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के जवानों द्वारा विगत वर्षों में चक्रधरपुर मंडल में किए गए विभिन्न कार्यों का वर्णन है। यह विमोचन उप महाप्रबंधक द्वारा बुलाई गई बैठक में हुआ है। इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय के चक्रधरपुर, खड़गपुर, आद्रा और रांची डिवीजन के अलावा बोकारो और संतरागाछी के सिविल डिफेंस निरीक्षक मौजूद थे। बैठक में टाटानगर के रेल सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने जवानों को आधुनिक तरीके से प्रशिक्षण के लिए स्मार्ट बोर्ड, प्रोजेक्टर और लैपटॉप आवंटित करने, जवानों को हर साल वर्दी देने, किसी अन्य जोन के हिल स्टेशन में वार्षिक कैंप करने, जवानों को परिचय पत्र मुख्यालय द्वारा निर्गत करने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में जवानों का बेसिक आपदा कार्य प्रशिक्षण शिविर गार्डन बीच में होना तय किया गया है। इस बैठक में उप महाप्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता के अलावा टाटानगर सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार, रांची डिवीजन के इंस्पेक्टर एसपी रावत, सीडीआई संतरागाछी पीवी राव, सीडीआई खड़गपुर रमणा राव के अलावा असित बनर्जी, रंजन कुमार आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन मुख्यालय के सीडीआई एचके हनीफ ने किया।
इसे भी पढ़ें – डुमरी में झामुमो प्रत्याशी की जीत पर साकची में गोल चक्कर पर झामुमो नेताओं ने मनाया जश्न, बांटे लड्डू
Pingback : मानगो बाजार में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा – News Bee
Pingback : जमशेदपुर के नए एसएसपी होंगे कौशल किशोर, वर्तमान एसएसपी प्रभात कुमार का तबादला – News Bee