जमशेदपुर : शहर में शुक्रवार को डीसी के निर्देश पर डेंगू लार्वा की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने सोनारी में आस्था हाइटेक सिटी के पास एक गौशाला प्रबंधन से₹20 हजार का जुर्माना वसूला है। यहां गौशाला के पास काफी गंदगी थी। जल भराव था। इसमें डेंगू के लार्वा पाए गए। इसी तरह मानगो नगर निगम ने भी आजाद नगर रोड नंबर 2 में जांच अभियान चलाया और खुले में कचरा फेंक कर गंदगी फैलाने वालों और जल जमाव कर डेंगू का लार्वा उत्पन्न करने वालों से जुर्माना वसूला गया है। चार लोगों से ₹40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी से कहा है कि वह अपने घरों, अपार्टमेंट और प्रतिष्ठानों के आसपास साफ सफाई बनाए रखें। किसी भी तरह का जल जमाव न होने दें। खुले में कचरा ना फेकें वरना जुर्माना वसूला जाएगा।
इसे भी पढ़ें – टाटानगर में रेलवे लोको शेड में रेल कर्मी ने ड्यूटी के दौरान ट्रेन से कट कर कर ली खुदकुशी, कई दिनों से डिप्रेशन में था
.शहर में चलाया जा रहा डेंगू लार्वा जांच अभियान, Dengue larva detection campaign is being run in the city, fine of ₹ 20 thousand was collected from cow shed management in Sonri and ₹ 40 thousand fine was collected from four people in Mango, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, सोनरी में गौशाला प्रबंधन से ₹20 हजार और मानगो में चार लोगों से ₹40 हजार वसूला गया जुर्माना
Pingback : डुमरी में झामुमो प्रत्याशी की जीत पर साकची में गोल चक्कर पर झामुमो नेताओं ने मनाया जश्न, बांटे लड