जमशेदपुर में निजी विद्यालयों में इस साल सैंकड़ों विद्यार्थी कक्षा 9 और कक्षा 11 में फेल किए गए हैं। इसके खिलाफ अभिभावकों ने आंदोलन किया। बाद में जिला प्रशासन के निर्देश पर निजी विद्यालय फेल विद्यार्थियों का रीटेस्ट लेने को तैयार हुए हैं। अभिभावक संघ ने गुरुवार को साकची में एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर मांग की कि यह रिटेस्ट जिला प्रशासन की देखरेख में कराया जाए।
अभिभावक संघ ने इसे लेकर एसडीओ पारुल सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। अभिभावक संघ के डॉक्टर उमेश कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना आगे ना हो। इसके लिए जरूरी है कि निजी विद्यालयों के टीचरों के ट्यूशन पढ़ाने पर पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार टीचर ट्यूशन नहीं पढ़ा सकते। फिर भी वह नियमों का उल्लंघन कर ऐसा कर रहे हैं।