डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर शुक्रवार को डीडीसी मनीष कुमार ने आईटीडीए की बैठक की। मनीष कुमार आईटीडीए के परियोजना निदेशक भी हैं। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड 10 व्यक्तिगत व एक सामुदायिक वन पट्टा के लाभुकों को चिन्हित करें। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी राजेश पांडे मौजूद थे। जबकि, अन्य प्रखंड विकास अधिकारी, अंचल अधिकारी, एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े। बैठक में बिरसा आवास योजना की समीक्षा की गई। साल 2020 से साल 2023 तक कुल 54 आवास लंबित हैं। उनके गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर बल दिया गया। धुमकुड़िया भवन निर्माण और सरना स्थल की घेराबंदी के काम की भी समीक्षा की गई।