जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल ने डीसी ऑफिस में गुरुवार को मीटिंग की है। इस मीटिंग में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा की गई। डीसी अनन्य मित्तल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लाभुकों का जल्द खाता खुलवाकर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत रकम ट्रांसफर की जाए।
डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि इस बैठक में सारे विभागीय अधिकारी और सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ आए थे। डीसी ने बताया कि मुख्य सचिव ने पिछले दिनों जितने भी दिशा निर्देश दिए थे।वह सारे दिशा निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया गया और जिन दिशा निर्देशों का पालन हुआ है उसकी समीक्षा भी की गई। बिरसा सिंचाई योजना, अबुआ आवास योजना, फसल राहत योजना, कृषि ऋण माफी योजना आदि की समीक्षा की गई है।