Home > Jamshedpur > Congress : 9 को रांची में होगा संविधान जिंदाबाद सम्मेलन, आएंगे राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी

Congress : 9 को रांची में होगा संविधान जिंदाबाद सम्मेलन, आएंगे राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी

Jamshedpur: रांची में 9 फरवरी को संविधान जिंदाबाद सम्मेलन आयोजित होगा। कांग्रेस (Congress) के नेता इस सम्मेलन की तैयारी में जुट गए हैं। इस सम्मेलन में अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में झारखंड में मुसलमानों की समस्या और अन्य मुद्दों पर मंथन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Congress Leader : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रईस रिजवी छब्बन ने सैफ अली खान पर हुए हमले को बताया मुसलमानों को डराने की साजिश

झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष रईस रिजवी छब्बन भी कार्यक्रम की सफलता की रणनीति बना रहे हैं। रईस रिजवी छब्बन ने बताया कि राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मुसलमानों के लिए काफी काम किया है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में झारखंड अल्पसंख्यक विभाग के झारखंड प्रदेश प्रभारी उमेर खान भी शामिल होंगे। (Congress)  झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि इस सम्मेलन में पार्टी के सभी विधायक, सांसद और मंत्री शामिल होंगे। झारखंड के सभी जिलों से अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भी सम्मेलन में बुलाया गया है। ‌

मोब लिंचिंग पर इमरान प्रतापगढ़ी ने बनवाया था बिल

Congress के वरिष्ठ नेता रईस रिजवी छब्बन

Congress के वरिष्ठ नेता रईस रिजवी छब्बन

झारखंड में कई मुसलमानों की मोब लिंचिंग में हत्या कर हुई है। ताजा मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सपना में का है। जहां कपाली के एक मुस्लिम कारोबारी को पीट-पीट कर मार दिया गया था। अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रईस रिजवी छब्बन ने बताया की माब लिंचिंग पर झारखंड सरकार ने जो बिल बनाया था। वह इमरान प्रतापगढ़ी की देन है। इमरान प्रतापगढ़ी ने इसके लिए मुख्यमंत्री से कई बार बात की थी। सरकार पर दबाव बनाया था। तब यह बिल बना था। लेकिन दुर्भाग्य से राज्यपाल के दस्तखत नहीं हो पाए। इसकी वजह से यह कानून नहीं बन पाया। इमरान प्रतापगढ़ी इस मुद्दे पर लगातार सरकार के संपर्क में है और उनका मानना है कि इस कार्यकाल में सरकार जरूर इस पर कानून बनाने की दिशा में पूरा प्रयास करेगी।

Congress के वरिष्ठ नेता मंजूर अंसारी

Congress के वरिष्ठ नेता मंजूर अंसारी

उर्दू अकादमी बनने पर भी चल रही चर्चा

रईस रिजवी छब्बन ने बताया कि झारखंड में अभी उर्दू अकादमी नहीं बनी है। इस बार अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी की पूरी कोशिश है की उर्दू अकादमी बन जाए

झारखंड में मजबूत स्थिति में है Congress का अल्पसंख्यक विभाग

Congress के वरिष्ठ नेता उमैर खान

Congress के वरिष्ठ नेता उमैर खान

गौरतलब है कि कांग्रेस का अल्पसंख्यक विभाग झारखंड में बहुत मजबूत स्थिति में है। इसका श्रेय अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी और झारखंड प्रभारी उमैर खान को जाता है। इन्होंने अपने कार्यकाल में कड़ी मशक्कत की सभी जिलों में जाकर मीटिंग की और संगठन को मजबूत बनाया।

You may also like
JMM : 1 अप्रैल को गठित हो जाएगी झारखंड झामुमो की जिला समितियां, प्रखंड व नगर समिति हुई गठित
Marijuana : जेम्को बस स्टैंड के पास से डेढ़ लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद, दो युवक गिरफ्तार
Jubilee Park : साकची स्थित जुबली पार्क में 21 फरवरी से 7 मार्च तक वाहनों का प्रवेश बंद
Advocate: सुधार के नाम पर वकील समुदाय पर अंकुश लगाना चाहती है केंद्र सरकार, बोले कुलविंदर

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!