जमशेदपुर : बिष्टुपुर के नॉर्दर्न टाउन स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रविवार को विंटर स्पोर्ट्स का आगाज हुआ। यह विंटर स्पोर्ट्स सात दिनों तक चलेगा। 31 दिसंबर को इस विंटर स्पोर्ट्स का समापन होगा। विंटर स्पोर्ट्स का उद्घाटन रविवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में टाटा स्टील के कॉरपोरेट
सर्विसेज के डिप्टी वीपी चाणक्य चौधरी ने किया। उन्होंने बताया कि टाटा स्टील समर कैंप का आयोजन करता है। समर कैंप के दौरान ही कई अभिभावकों ने विंटर स्पोर्ट्स की सलाह दी थी। इसी पर यह विंटर स्पोर्ट्स शुरू किया गया है। विंटर स्पोर्ट्स में सर्दी की छुट्टियों के दौरान बच्चे मौज मस्ती का आनंद लेंगे। उन्होंने बताया कि विंटर स्पोर्ट्स में 1000 बच्चों को लाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन, इस बार 600 बच्चे आए हैं। हो सकता है कि पहली बार आयोजन हो रहा है, इसलिए कम बच्चे आए हैं। उन्होंने बताया कि इस विंटर स्पोर्ट्स में इंडोर और आउटडोर गेम्स रखे गए हैं। जुंबा,, योगा और फिटनेस से जुड़े खेल शामिल हैं। दूसरी तरफ, टाटा स्टील ने क्रिसमस कार्निवल भी आयोजित किया जिसमें बच्चों की खासी तादाद शामिल हुई।