न्यूज़ बी रिपोर्टर, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 16 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। नोएडा के पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर हो गया है। श्रीकांत त्यागी के मामले में महेश शर्मा के गुस्से का शिकार हुए आलोक सिंह नोएडा केसीपी पद से हटा दिए गए हैं।
यह भी पढें – यूपी : राजनीति में नया गुल खिलाने को एकजुट हुए शिवपाल व डीपी यादव, सपा को देंगे झटका
उनको मुख्यालय से जोड़ दिया गया है। गाजियाबाद में नया पुलिस कमिश्नर तैनात किया गया है। वाराणसी में तेलुगु बोलने वाले कमिश्नर सतीश गणेश को भेजा गया है। लखनऊ के विधायक के केस और लखीमपुर केस एसआईटी की हेड रहीं लक्ष्मी सिंह को सरकारी इनाम मिला है।इन्हें नोएडा का कमिश्नर बनाया गया है। सहारनपुर में नूपुर शर्मा कांड के बाद उपद्रवियों को सबक सिखाने वाले प्रीतिंदर सिंह आगरा कमिश्नरेट बनने के बाद पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। गाजियाबाद में भी कमिश्नरेट बनने के बाद अजय मिश्रा को यहां का पहला कमिश्नर बनाया गया है। पंचायत चुनाव में उपद्रवियों को सीधी हिदायत देने के लिए चर्चा में आए मुजफ्फरनगर के एसएसपी और वर्तमान में मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव लखनऊ भेजे गए हैं।
इसे भी पढ़ें – तीज और करवा चौथ मना सकेंगी यूपी की जेलों में बंद महिलाएं
अयोध्या और प्रयागराज के बाद शैलेश पांडे लगातार तीसरी धर्म नगरी मथुरा के एसएसपी बनाए गए हैं। बनारस मुरादाबाद और आगरा में पुलिस कप्तानी कर चुके प्रभाकर चौधरी को शंटिंग पर भेजा गया है।