नोवामुंडी :नोवामुंडी में जंगल से काफी संख्या में बंदर आ गए है। खूब आतंक मचा रहे हैं। इससे वहां के लोग काफी परेशान हैं। यह बंदर लोगों के घरों में घुस जाते है। किचन में घुस जाते हैं और वहां रखा सारा सामान उठा ले जाते हैं। इन दिनों वहां के लोग इन बंदरों से खासा परेशान है। छोटे-छोटे बच्चों के हाथों से सामान छीन लेते हैं। दुकानों से भी सामान उठा ले जा रहे हैं। सड़क के किनारे लगाने वाले फूटपाथी दुकानदार अपनी दुकानों को छोड़कर हट जा रहे हैं कि यह बंदर उनको नुकसान ना पहुंचाए।