न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड पर सर्वोदय पथ के रहने वाले धनंजय पांडे की कार को किसी ने आग लगा दी है। आग जब लगी थी तो किसी ने इसकी जानकारी धनंजय पांडे को दी। इसके बाद वह फौरन कार के पास पहुंचे और आग बुझाई। उन्होंने देखा कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह जल चुका है। कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई है।
धनंजय पांडे ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। उन्होंने बताया कि वह घर पर सोए हुए थे। तभी रात में लगभग 2:00 बजे पड़ोसियों ने घर आकर बताया कि कार में आग लगी है। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।