जमशेदपुर : (Burmamains Accident ) बर्मा माइंस थाना क्षेत्र के ईस्ट प्लांट बस्ती के रहने वाले व्यक्ति लक्ष्मी राय का एक्सीडेंट हो गया है। रविवार को सात बजे परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी राय ड्राइवर हैं। वह कंपनी की गाड़ी चलाते हैं। उनका बेटा उन्हें लेकर कांड्रा छोड़ने गया था।
इसे भी पढ़ें – Indian Advocacy : एकता के सामने सरकार झुकी है परंतु भरोसेमंद नहीं : कुलविंदर
लक्ष्मी राय जब कंपनी जा रहे थे।
तब सड़क पर एक तेज रफ़्तार ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में लक्ष्मी राय गंभीर रूप से घायल हुए। परिजन उन्हें लेकर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में ऑटो भी पलट गया है। Burmamains Accident