जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 16 के पास जमीन कारोबारी सज्जाद उर्फ टांडा और एक पुलिसकर्मी रामदेव महतो की हत्या के आरोपी राजू चौड़ा के मकान पर बुलडोजर चलेगा। उसके मकान के अलावा मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद रहमतुल्ला, अब्दुल हमीद, मोहम्मद उबैदुल्लाह और मोहम्मद बाबू जान के मकान पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा। अंचल कार्यालय के अधिकारियों ने गुरुवार को राजू चौड़ा समेत अन्य लोगों के मकान पर नोटिस चिपका दिया है। इनको समय दिया गया है कि वह अंचल कार्यालय में आकर अगर उनके पास जमीन का कोई कागजात है तो जमा करें। वरना उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा। आंचल कर्मी ने बताया कि राजू चौड़ा और उसके रिश्तेदारों का मकान सरकारी जमीन पर बना हुआ है। यह मकान सरकारी जमीन के खाता नंबर 1249 और प्लॉट नंबर 207 पर बना हुआ है। इसका क्षेत्रफल 10.74 डिसमिल है। यह जमीन मानगो के वार्ड नंबर 8 में आती है।
Bulldozer will run on the house of Mango double murder accused Raju Chauda and other relatives, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: मानगो के दोहरे हत्याकांड के आरोपी राजू चौड़ा व अन्य रिश्तेदारों के मकान पर चलेगा बुलडोजर, Jharkhand News, Newsbee news, Raju chouda, zonal office pasted notice, अंचल कार्यालय ने चिपकाया नोटिस