Home > Crime > Bistupur Robbery : बिष्टुपुर में कारोबारी के घर पड़ी डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, 5 बदमाशों को भेजा जेल

Bistupur Robbery : बिष्टुपुर में कारोबारी के घर पड़ी डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, 5 बदमाशों को भेजा जेल

Bistupur Robbery में बरामद सोने की चेन व चाकू

Jamshedpur: ( Bistupur Robbery) बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के नार्दन टाउन में बागमती रोड पर 19 जनवरी की रात कारोबारी रमेश काउंटिया के घर डकैती (Bistupur Robbery) की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मानगो के मुस्तफा खेती निवासी मेराज खान, चाईबासा के टेकेरोहातू ऊपर टोला निवासी सावन देवगम, सीतारामडेरा के न्यू बाराद्वारी निवासी किशन बाग व राजा महानंद और बिष्टुपुर के सी रोड पांच नंबर बंगला निवासी सोनू बाग को गिरफ्तार किया है।

सोनू बाग ने बनाया था Bistupur Robbery का प्लान

Bistupur Robbery में बरामद सोने की चेन व चाकू

Bistupur Robbery में बरामद सोने की चेन व चाकू

सोनू बाग उस मेड का बेटा है जो रमेश काउंटिया के घर काम करती थी। लेकिन घटना से कुछ दिन पहले ही महिला ने काम छोड़ दिया था। बताते हैं कि सोनू बाग अपनी मां के को छोड़ने अक्सर रमेश काउंटिया के घर आता था और यहीं उसने रेकी की और डकैती की योजना बनाई। मेराज खान ऑटो चलाता है। वह अपने ऑटो पर सभी बदमाशों को लेकर आया था। मेराज खान पहले भी लूट जैसे मामलों में जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने अंजू काउंटिया के पास से लूटी गई 25 ग्राम सोने की चेन बरामद कर ली है। घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।

इसे भी पढ़ें – Kapali Murder : कपाली में दिनदहाड़े चाकू मार कर युवक का कत्ल

एसआईटी ने किया घटना का खुलासा

एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना का मास्टरमाइंड सोनू बाग था। एसएसपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित की गई थी। पुलिस ने पहले सोनू बाग को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में अन्य आरोपियों का पता चला। सात बदमाशों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। दो बदमाश अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में दबिश डाली जा रही है। पुलिस जल्द ही इन दोनों को गिरफ्तार कर लेगी। 

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Jamshedpur Theft : लौहनगरी में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश, दबोचे गए +VDO
Jamshedpur Combing Operation: कार की तलाशी लेती पुलिस
Jamshedpur Combing Operation : पुलिस ने लौहनगरी में कांबिंग आपरेशन चला रात भर में 41 बदमाश दबोचे

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!