न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना पुलिस ने जाकिर नगर रोड नंबर 12 से बच्ची तैयबा नौशाद के अपहरण की कोशिश करने वाले आरोपी अमन को सोमवार को जेल भेज दिया है. अमन को रविवार की रात परिजनों और बस्ती के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था. पुलिस ने इस मामले में अमन से पूछताछ करने के बाद आरोप सही पाया और उसकी एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेजा. अमन गोलमुरी थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर सात का रहने वाला है. उसने रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे जाकिर नगर रोड नंबर 12 से तैयब नौशाद की तीन साल की बच्ची तैयबा नौशाद का अपहरण करने की कोशिश की थी. अमन के पिता ने पुलिस को रविवार को बताया था कि अमर नाबालिग है. मगर, पुलिस की जांच में वह बालिग निकला और उसे जेल भेजा गया.