Home > World > भारत के बाद अब श्रीलंका भी कनाडा पर भड़का, विदेश मंत्री साबिर अली बोले- आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह है कनाडा

भारत के बाद अब श्रीलंका भी कनाडा पर भड़का, विदेश मंत्री साबिर अली बोले- आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह है कनाडा


जमशेदपुर : खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह गुर्जर की हत्या को लेकर शुरू हुआ मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से भारत पर लगाए गए आरोपों पर श्रीलंका भी नाराज हो गया है। श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कनाडा को लताड़ लगाई है और उसे आतंकियों का सुरक्षित पनाहगाह तक बता दिया है। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा है कि उन्हें कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान पर कोई हैरत नहीं हुई। वह इसी तरह बिना सबूत के बात करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के लिए भी यही किया था और सफेद झूठ बोला था कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ है। उन्होंने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री को दूसरे देश के मामलों में दखल देने का अधिकार नहीं है। उन्हें इन मामलों में टांग नहीं अड़ानी चाहिए। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने हिंद महासागर के देशों को साथ आने का संदेश भी दिया। श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कनाडा की संसद में पूर्व नाजी सैनिक को सम्मानित किए जाने की भी निंदा की।
इसे भी पढ़ें – ईरान और सीरिया पर अमेरिका व यूरोपीय देशों की अधिकतम दबाव बनाने की रणनीति हुई फेल, सीरिया में बोले ईरानी राष्ट्रपति

You may also like
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रांगण में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा झंडा, बैठक कर बनी रणनीति

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!