जमशेदपुर : खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह गुर्जर की हत्या को लेकर शुरू हुआ मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से भारत पर लगाए गए आरोपों पर श्रीलंका भी नाराज हो गया है। श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कनाडा को लताड़ लगाई है और उसे आतंकियों का सुरक्षित पनाहगाह तक बता दिया है। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा है कि उन्हें कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान पर कोई हैरत नहीं हुई। वह इसी तरह बिना सबूत के बात करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के लिए भी यही किया था और सफेद झूठ बोला था कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ है। उन्होंने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री को दूसरे देश के मामलों में दखल देने का अधिकार नहीं है। उन्हें इन मामलों में टांग नहीं अड़ानी चाहिए। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने हिंद महासागर के देशों को साथ आने का संदेश भी दिया। श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कनाडा की संसद में पूर्व नाजी सैनिक को सम्मानित किए जाने की भी निंदा की।
इसे भी पढ़ें – ईरान और सीरिया पर अमेरिका व यूरोपीय देशों की अधिकतम दबाव बनाने की रणनीति हुई फेल, सीरिया में बोले ईरानी राष्ट्रपति
Pingback : हार्ट अटैक के बाद भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को मुंबई के लीला बाली लीलावती अस्पताल में कराया गया भर
Pingback : इराक में एक मैरिज हॉल में आग लगने से 100 लोगों की मौत, दूल्हा दुल्हन भी झुलसे – News Bee
Pingback : अमेरिका में अमेरिकी कांग्रेस हाउस का सत्र पहली बार सिख प्रार्थना से हुआ शुरू, सिख समुदाय के लिए ग