जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर के रहने वाले अधिवक्ता मिथिलेश पांडे का निधन हो गया है।वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर टाटा मेन हॉस्पिटल के शीत गृह में रखा गया है। बुधवार को बिष्टुपुर के पार्वती घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अधिवक्ता मिथिलेश पांडे के निधन पर वकीलों में शोक की लहर है। जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि मिथिलेश पांडे एक अच्छे अधिवक्ता थे। वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, दिवेंदु मंडल, रामायण प्रसाद, बलाई पांडा सहित सभी ने जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में एक शोक सभा आयोजित कर मिथिलेश पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की।