न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के अधिवक्ता अक्षय कुमार झा को गोविंदपुर स्थित श्री श्री लक्ष्मी नाथ परमहंस महावीर मंदिर का विधिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। मंगलवार को मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता अक्षय कुमार को विधिक सलाहकार के रूप में चयनित किया गया। यही नहीं उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने कहा कि मंदिर समिति ने उनको सम्मानित किया है। इसे लेकर वह मंदिर समिति का आभार व्यक्त करते हैं। इस कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह के अलावा जिला परिषद सदस्य डॉ पारितोष सिंह भी मौजूद थे।