न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची के एमजीएम अस्पताल में एक मरीज सदफ परवीन की मौत के बाद परिजनों ने सोमवार को हंगामा किया। हंगामे की जानकारी मिलने पर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। इसके बाद शव परिजनों के घर एंबुलेंस में भिजवाया गया है। होमगार्ड के जवान साथ में गए हैं। परिजनों का कहना है कि उन्होंने सदफ परवीन को शनिवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार को डाक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। एंबुलेंस बुलाई गई। एंबुलेंस पर मरीज को लिटा दिया गया और टेक्नीशियन को ऑक्सीजन लगाने के लिए बुलाया गया। परिजनों का आरोप है कि टेक्नीशियन ने गलती से ऑक्सीजन की जगह भाप लगा दी। इससे मरीज की मौत हो गई। वहीं, टेक्नीशियन का कहना है कि उसने ऑक्सीजन ही लगाई थी। परिजन जांच की मांग कर रहे हैं। मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच होगी और दोषी पाए जाने पर टेक्नीशियन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- नकली हथियार दिखाकर कोरियर कंपनी के कर्मचारी ने ही उलीडीह में अंजाम दी थी लूट की घटना
Accused of applying steam instead of oxygen to the patient, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the relatives created ruckus at MGM Hospital in Sakchi after the death of the patient., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मरीज को ऑक्सीजन की जगह भाप लगाने का टेक्नीशियन पर आरोप
Pingback : एक्सएलआरआइ में हुई नये सत्र की शुरुआत, बीएम-जीएम में छात्र तो एचआरएम में छात्राएं हैं अधिक - News Bee
Pingback : रामदास भट्टा में इलाहाबाद घूमने गया था परिवार, घर का ताला तोड़कर नकदी समेत ₹600000 का सामान पार कर ले ग
Pingback : मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी में दिनदहाड़े डुप्लेक्स में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर - News Bee
Pingback : टाटा मोटर्स में नियम विरुद्ध ब्लॉक क्लोजर लेने और वेतन कटौती के बारे में होगी कार्रवाई, उप मुख्य
Pingback : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में फ्लैट खाली कराने के विवाद में मारपीट घायलों को एमजीएम अस्