इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी ज़िले में एसपी के निर्देश पर अवैध शराब पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार शाम 4 बजे मुखबिर की सूचना पर सीओ सिराथू, एसडीएम सिराथू और सैनी पुलिस ने धुमाई गाँव में कथित तौर पर पूर्व ग्राम प्रधान राजबाबू के संरक्षण में तबेले की आड़ में अवैध शराब बनाई जा रही थी।
पुलिस ने दबिश देकर 4 लोगों को रंगे हाथ अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। मौके पर लगभग 360 लीटर महुआ की अवैध शराब बरामद की गई, तथा लगभग 30 कुंतल लहन नष्ट कराया गया। साथ ही शराब बनाने के उपकरण और एक मोटर साइकिल, एक डायरी जिसमे अपमिश्रित शराब के खरीदारों का हिसाब किताब लिखा हुआ है बरामद हुआ है। सैनी पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।