Home > Crime > Azad Nagar Police : आजाद नगर में थाने के पास एक पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने पर दो बाइक सवारों को जड़ा थप्पड़ + VDO

Azad Nagar Police : आजाद नगर में थाने के पास एक पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने पर दो बाइक सवारों को जड़ा थप्पड़ + VDO

Jamshedpur : (Azad Nagar Police) आजाद नगर में एक पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने पर दो स्कूटी स्वरों को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि जमशेदपुर के आला पुलिस अधिकारियों को इस वीडियो का संज्ञान लेना चाहिए और मामले में जांच करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। आखिर पुलिस कर्मी को किसने यह अधिकार दिया कि वह हेलमेट नहीं पहनने पर लोगों पर थप्पड़ बरसाए।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur AQI : टेल्को इलाके में कंपनी क्वार्टर पर बुलडोजर चलाने से बढ़ा AQI

Azad Nagar Police : बहन को लेकर जा रहा था युवक

घटना के वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मी किसी दुकान से निकलता है। तभी सामने से गुजर रहे स्कूटी सवार को रोकता है। स्कूटी सवार युवक अपनी बहन को लेकर कहीं जा रहा था। बताते हैं कि पुलिस कर्मी ने उस गाड़ी के स्वामित्व के बारे में जानकारी ली। बाद में हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछा। इस पर युवक ने कहा कि वह नजदीक ही अपने घर जा रहा है। इसीलिए हेलमेट पहनना भूल गया। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी (Azad Nagar Police) ने युवा को थप्पड़ जड़ दिया। किसी तरह मिन्नत करके युवक वहां से निकला।

दूसरे स्कूटी सवार पर भी चलाया हाथ

Aazad Nagar Police: युवक पर हाथ उठाते हुए पुलिस कर्मी

Azad Nagar Police: युवक पर हाथ उठाते हुए पुलिस कर्मी

पुलिसकर्मी आगे बढ़ा और एक अन्य स्कूटी सवार को रोक कर उससे भी हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछा और फिर इतना जोरदार थप्पड़ लगाया कि उसके हाथ से मोबाइल सड़क पर जा गिरा। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जमशेदपुर पुलिस बेलगाम होती जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले साकची गोल चक्कर पर भी एक पुलिसकर्मी ने एक बाइक सवार के साथ मारपीट की थी। उस घटना का भी वीडियो वायरल हुआ था।

You may also like
Jamshedpur Elephant Attack : धनचटानी गांव में हाथी का हमला, घर तहस-नहस
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Jamshedpur Combing Operation: कार की तलाशी लेती पुलिस
Jamshedpur Combing Operation : पुलिस ने लौहनगरी में कांबिंग आपरेशन चला रात भर में 41 बदमाश दबोचे

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!