न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के सोनारी नर्स क्वार्टर के रहने वाले छात्र रोहित वर्मा पर एक अज्ञात बाइक सवार ने हमला कर दिया है। सर के पीछे बाट से हमला किया गया। इस हमले में रोहित वर्मा का सर फट गया है। घटना की जानकारी मिलने पर रोहित वर्मा की मां मंजू वर्मा घटनास्थल पर पहुंची और खून से लथपथ हालत में रोहित वर्मा को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसके सात टांके लगे हैं। मंजू वर्मा ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत सोनारी थाने में की। पुलिस के कहने पर ही एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची हैं। रोहित वर्मा ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़ने गया था। वहां से वापस लौट रहा था।
तभी बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। उसने कहा कि अंकल क्यों टक्कर मारी। इसी को लेकर बाइक सवार थोड़ा आगे जाकर रुका और एक दुकान के पास रखा बाट उठाकर रोहित के सर पर मार दिया। मंजू वर्मा ने बताया कि हमलावर एमजीएम अस्पताल भी आया था और धमकी देकर गया है कि वह रोहित को फिर पीटेगा। रोहित ने बताया कि हमलावर दारू के नशे में था।