जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह विजया गार्डन के रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति आशुतोष पाठक की कार में मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि आशंका जताई जा रही है कि कार में ही आशुतोष पाठक को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। घटना सोमवार शाम 5:00 बजे की है। बताते हैं कि आशुतोष पाठक का पैतृक आवास बागबेड़ा में है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह बागबेड़ा जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। जुगसलाई थाना पुलिस का कहना है कि उसे सूचना मिली कि कार में एक व्यक्ति अंदर है और कार काफी देर से खड़ी है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कार को खोला गया तो पता चला कि अंदर व्यक्ति मृत हो चुका है। इसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि कर दी। पुलिस ने व्यक्ति के जेब से निकले आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को फोन किया तो परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चलेगा की व्यक्ति की मौत की सच्चाई क्या है। पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया है। मंगलवार को इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देव नगर में श्याम कुंज अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से लिफ्ट में गिरकर एक व्यक्ति की मौत, बच्चों को छोड़ने गया था ट्यूशन
A person living in Vijaya Heritage of Sidgoda police station area died in a car in Jugsalai, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, police is investigating, पुलिस कर रही तफ्तीश, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विजया हेरीटेज के रहने वाले व्यक्ति की जुगसलाई में कार में हो गई मौत