धालभूमगढ़ : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में बुधवार को कोकपाड़ा में कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में स्थानीय लोग शामिल रहे। सभी की मांग है कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ जिन लोगों ने हत्या की है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। सभी ने ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही महिला डॉक्टरों की सुरक्षा की जाए। सरकार महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षा दे।