Jamshedpur : (Sonari Crime) सोनारी के वेस्ट लेआउट रोड नंबर 3 की रहने वाली दीपाली ने एक बच्चे को गोद लेकर पाल पोस कर बड़ा किया था। उसकी शादी की। शादी के बाद अब युवक और उसकी पत्नी दीपाली को परेशान करने लगे हैं। उसकी जायदाद हड़प रहे हैं। (Sonari Crime)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Shitla Mandir : साकची के शीतला मंदिर में 26 जून से होगा लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, हुआ झंडा पूजन + VDO
Sonari Crime : डोबो में करोड़ों रुपए बेच दी जमीन
दीपाली की डोबो में करोड़ों रुपए कीमत की जमीन थी। उसको बेच दिया। दीपाली की लग्ज़री कार हड़प कर ली। दीपाली का बैंक बैलेंस उड़ा दिया। दीपाली ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस जाकर मामले की शिकायत की और मांग की कि उस युवक को उसके घर से निकाला जाए।
दीपाली ने बताया कि वह लड़का कभी उसका नल बंद कर देता है, तो कभी अन्य तरीके से परेशान करता है। उन्होंने बताया कि युवक के अलावा उसकी पत्नी भी दीपाली को गाली गलौज करती है और चैन से नहीं रहने दे रही।