Home > Crime > Brown Sugar Case : पुलिस ने मानगो में तीन ब्राउन शुगर तस्करों को किया गिरफ्तार, 40 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद + VDO

Brown Sugar Case : पुलिस ने मानगो में तीन ब्राउन शुगर तस्करों को किया गिरफ्तार, 40 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद + VDO

जमशेदपुर : मानगो थाना पुलिस ने जवाहर नगर रोड नंबर 6 स्थित गड्ढा मैदान के पास से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह युवक गड्ढा मैदान के पास ब्राउन शुगर (Brown Sugar Case) की बिक्री कर रहे थे। जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सीताराम डेरा के भालूबासा हरिजन बस्ती बजरंगबली मंदिर के पास रहने वाला राकी मुखी, यहीं का रहने वाला आकाश मुखी और जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी में नसीम मैरिज हॉल के पीछे रहने वाला सरफराज उर्फ तिल्ली शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 40 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की है।

Brown Sugar Case : सरफराज के पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद

Brown Sugar Case : युवकों के पास से बरामद ब्राउन शुगर

Brown Sugar Case : युवकों के पास से बरामद ब्राउन शुगर

सरफराज उर्फ तिल्ली के पास से 15 पुड़िया राकी मुखी के पास से पांच पुड़िया और आकाश मुखी के पास से सात पुड़िया ब्राउन शुगर (Brown Sugar Case) बरामद हुई है। उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। इनके पास से ₹1600 नकद मिला है।

इसे भी पढ़ें – Moblynching : चाकुलिया में ग्रामीणों ने दो बकरी चोरों को पीट-पीट कर मार डाला, एक ने घटनास्थल पर तोड़ा दम दूसरे की एमजीएम अस्पताल में मौत

तीनों युवकों का है आपराधिक इतिहास

सिटी एसपी शिवा आशीष कुमार ने साकची में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों का आपराधिक इतिहास है। राकी मुखी के खिलाफ सीतारामडेरा और सरफराज के खिलाफ जुगसलाई में केस दर्ज है। सिटी एसपी ने बताया कि लिखा पढ़ी करने के बाद युवकों को जेल भेज दिया गया है।

पूछताछ में युवकों ने एक सप्लायर का नाम भी बताया है। सप्लायर फिलहाल जेल में है। पुलिस का कहना है कि ब्राउन शुगर सप्लायर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ब्राउन शुगर की सप्लाई के नेटवर्क को भी तोड़ा जाएगा। इसके लिए पुलिस ने इलाके में मुखबिरों का जाल फैला दिया है। 

You may also like
Purse Recovered : पुलिस ने बरामद कर महिला के बेटे को सौंपा गिरा हुआ ज़ेवरात से भरा पर्स+ VdO
Shivam Firing Case : धतकीडीह में शिवम घोष को गोली मारने वाले सात बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेल, जानें क्यों मारी गई थी गोली‌+ VDO
Golmuri Hanging : गोलमुरी में युवक ने फांसी लगा कर दे दी जान, प्रेमिका के पिता ने दी थी धमकी+ VDO
Moblynching : चाकुलिया में ग्रामीणों ने दो बकरी चोरों को पीट-पीट कर मार डाला, एक ने घटनास्थल पर तोड़ा दम दूसरे की एमजीएम अस्पताल में मौत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!