Home > Jamshedpur > Jubilee Park : साकची में संस्थापक दिवस को लेकर के जुबिली पार्क के गेट हुए बंद, वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी+ VDO

Jubilee Park : साकची में संस्थापक दिवस को लेकर के जुबिली पार्क के गेट हुए बंद, वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी+ VDO

Jamshedpur: साकची में जुबली पार्क ( Jubilee Park) के गेट शुक्रवार को बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने 3:00 बजे बताया कि जुबली पार्क के गेट 7 मार्च तक बंद रहेंगे। जुबिली पार्क का गेट बंद रहने से साकची से सोनारी और सोनारी से साकची वाहनों से आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें- Krishak Pathshala : पोटका प्रखंड के बालीजुड़ी गांव में 3.17 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी कृषक पाठशाला, विधायक ने किया शिलान्यास 

कीनन स्टेडियम के बगल वाली रोड से आना जाना कर रहे लोग

उन्हें कीनन स्टेडियम के बगल वाली रोड से आना-जाना करना पड़ता है। क्योंकि जुबली पार्क का गेट (Jubilee Park Gate) बंद होने से वह जुबली पार्क के अंदर की सड़क का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं।

काफी पहले बंद कर दिया गया गेट, लोगों में नाराजगी

Jubilee Park Gate : जुबिली पार्क के गेट बंद कर दिए गए हैं।

Jubilee Park Gate : जुबिली पार्क के गेट बंद कर दिए गए हैं।

लोगों का कहना है कि इस बार जल्दबाजी में काफी पहले से गेट बंद कर दिया गया है। इसके पहले मार्च में गेट बंद होता था। टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नुसेरवान जी की जयंती 3 मार्च को होती है। टाटा स्टील को चाहिए था कि 1 मार्च से गेट बंद करती। लेकिन पहले से गेट बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

संस्थापक दिवस पर सजाया जा रहा Jubilee Park 

गौरतलब है कि टाटा स्टील के जुबली पार्क के बीच से साकची को सर्किट हाउस गोल चक्कर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क गुजरती है। दूसरी तरफ, संस्थापक दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पूरे जुबली पार्क को सजाया जा रहा है। रंगीन रोशनी से जुबिली पार्क को नहलाने की तैयारी चल रही है। शहर के 15 गोलचक्करों को भी सजाया जा रहा है। इसके अलावा शहर के मेन रोड के किनारे के पेड़ों पर भी रंगीन रोशनी का इंतजाम किया जा रहा है। जुबली पार्क के मुख्य सड़क के दोनों तरफ बस से बैरीकेडिंग कर दी गई है। सूत्र बताते हैं कि जल्दी ही जुबली पार्क के सड़क के दोनों तरफ लोहे की अस्थायी बैरीकेडिंग कर दी जाएगी। ताकि हर साल बांस की बैरीकेडिंग करने के झंझट से बचा जा सके।

You may also like
Moblynching : चाकुलिया में ग्रामीणों ने दो बकरी चोरों को पीट-पीट कर मार डाला, एक ने घटनास्थल पर तोड़ा दम दूसरे की एमजीएम अस्पताल में मौत
Krishak Pathshala : पोटका प्रखंड के बालीजुड़ी गांव में 3.17 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी कृषक पाठशाला, विधायक ने किया शिलान्यास
Rankini Mandir : 24.95 लाख रुपए की लागत से रंकिणी मंदिर होगा जगमग, विधायक ने किया सौंदर्यीकरण का शिलान्यास
JMM : 1 अप्रैल को गठित हो जाएगी झारखंड झामुमो की जिला समितियां, प्रखंड व नगर समिति हुई गठित

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!