Home > Jamshedpur > Golf: PGTI चैंपियनशिप में पुणे के दिव्यांश दुबे ने बनाई बढ़त

Golf: PGTI चैंपियनशिप में पुणे के दिव्यांश दुबे ने बनाई बढ़त

Jamshedpur : पुणे के दिव्यांश दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टाटा स्टील पीजीटीआई क्वालिफाइंग स्कूल 2025 के फाइनल क्वालिफाइंग स्टेज के पहले राउंड में पांच-अंडर 66 का स्कोर करके बढ़त बना ली। यह प्रतियोगिता जमशेदपुर के गोलमुरी गोल्फ (Golf) कोर्स में खेली जा रही है।

इस Golf प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर 10 खिलाड़ी 

दूसरे स्थान पर दस खिलाड़ी 67 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से रहे। इस समूह में अनुभवी अर्जुन सिंह, एमेच्योर अनंत सिंह अहलावत और विदेशी खिलाड़ी कोइचिरो साटो (अमेरिका) और मोहम्मद सोलायमान (बांग्लादेश) शामिल थे।

इसे भी पढ़ें – Cancer Hospital : MTMH ने मनाया 50 साल की सेवा का जश्न

21 वर्षीय दिव्यांश दुबे ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने तीन साल पहले पेशेवर गोल्फ (Golf ) खेलना शुरू किया था, ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने 11वें और 13वें होल पर बर्डी स्कोर की, जहां उनके एप्रोच शॉट पिन से क्रमशः एक फीट और तीन फीट की दूरी पर आकर रुके। पिछले सीजन में पीजीटीआई में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे दिव्यांश ने बैक-नाइन में तीन और बर्डी जोड़ीं, जिसमें पानी की बाधा से शानदार रिकवरी भी शामिल थी।

इसे भी पढ़ें- Electric Train : 1925 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और कुर्ला के बीच चली थी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

फ्रंट-नाइन में उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत शांत रहा, जिसमें उन्होंने दो बर्डी और दो बोगी कीं। इस दौरान उन्होंने एक बर्डी और कुछ पार्स के लिए बेहतरीन अप एंड डाउन शॉट्स लगाए। दिव्यांश ने कहा, “मैंने अपने गेमप्लान पर ध्यान केंद्रित किया और उसे अच्छी तरह से लागू किया। शानदार शुरुआत ने मुझे आत्मविश्वास दिया। पिछले साल पीजीटीआई में मेरे कुछ अच्छे प्रदर्शन से मुझे यहां मदद मिली।”

फाइनल क्वालिफाइंग स्टेज के दूसरे राउंड के बाद शीर्ष 80 खिलाड़ी (टाई सहित) कट में जगह बनाएंगे। चार राउंड के अंत में शीर्ष 32 खिलाड़ी (टाई सहित) 2025 पीजीटीआई सीजन के लिए पूरा कार्ड हासिल करेंगे। गौरतलब है कि टाटा स्टील गोल्फ की कई प्रतियोगिताएं आयोजित करता है।

You may also like
Moblynching : चाकुलिया में ग्रामीणों ने दो बकरी चोरों को पीट-पीट कर मार डाला, एक ने घटनास्थल पर तोड़ा दम दूसरे की एमजीएम अस्पताल में मौत
Jubilee Park : साकची में संस्थापक दिवस को लेकर के जुबिली पार्क के गेट हुए बंद, वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी+ VDO
Krishak Pathshala : पोटका प्रखंड के बालीजुड़ी गांव में 3.17 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी कृषक पाठशाला, विधायक ने किया शिलान्यास
Rankini Mandir : 24.95 लाख रुपए की लागत से रंकिणी मंदिर होगा जगमग, विधायक ने किया सौंदर्यीकरण का शिलान्यास

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!